शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला, 56731 के स्तर पर खुला सेंसेक्स

नई दिल्ली : इस साल की सबसे बड़ी गिरावट के बाद मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। बीएसई का 30 स्टॉक्स पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 325.72 अंकों की बढ़त के साथ 56731 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने कारोबार की शुरुआत 16,933.25 के स्तर से की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 498.74 अंकों की बढ़त के साथ  56,904.58 के स्तर पर था, वहीं निफ्टी 136.20 (0.81%) अंकों की तेजी के साथ 16,979.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी टॉप गेनर में बजाज फिनसर्व, विप्रो, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स रहे।

रूस-यूक्रेन में तनाव बढ़ने के बीच सोमवार शेयर बाजारों के लिए ब्लैक मंउे साबित हुआ। सेंसेक्स 1,700 अंक से अधिक टूट गया। निफ्टी भी 17,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया। बाजार में इस गिरावट से निवेशकों के 8.47 लाख करोड़ रुपये डूब गए।

रूस-यूक्रेन तनाव के बीच वैश्विक स्तर पर निवेशक जोखिम वाली संपत्तियों से निकल रहे हैं। कारोबारियों ने कहा कि रुपये में गिरावट और विदेशी कोषों की निकासी से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,747.08 अंक या तीन प्रतिशत के नुकसान से 56,405.84 अंक पर आ गया। यह 26 फरवरी, 2021 के बाद सेंसेक्स में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है।

 सेंसेक्स लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में नीचे आया है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 531.95 अंक या 3.06 प्रतिशत टूटकर 17,000 अंक से नीचे 16,842.80 अंक पर बंद हुआ। इस साल निफ्टी पहली बार 17,000 अंक से नीचे आया है।

सेंसेक्स सिर्फ दो सत्रों में 2,520.19 अंक टूट चुका है। इन दो दिन में निवेशकों की पूंजी 12. 38 लाख करोड़ रुपये से अधिक घटी है। बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,55,42,725.42 करोड़ रुपये पर आ गया है। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को छोड़कर अन्य सभी कंपनियों के शेयर नीचे आए।