सिद्धपीठ औढ़ारी मठ पर आयोजित विवाह समारोह में जय माल

मनिहारी (गाजीपुर) : समाजिक और राजनीतिक जीवन में आजकल नफरत की भाषा आम हो गई है, वहीं एक दूसरे के खिलाफ जहर उगलकर ही कुछ लोग देश की सिरमौर जमात में शामिल हो गए हैं। देश में व्याप्त नफरत की आंधी के बीच मनिहारी ब्लाक के सिद्धपीठ औढ़ारी मठ से आज 11 मार्च को महाशिवरात्रि के दिन मिल्लत और सद्भावना की ऐसी बयार बही जो पूरे देश में बह जाय तो नफरत की रोटी सेंक कर राजनीति करने वालों के मंसूबे पर पानी फिर जाएगा।इस अवसर पर आयोजित सद्भावना समावेशी सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन मानव सेवा समिति सिखड़ी एवं राठी इंटरनेशनल बसई रोड बम्बई महाराष्ट्र के समाजसेवी भानू प्रकाश राठी और डा.राकेश तिवारी के सौजन्य से हुए इस सामूहिक सद्भावना सामूहिक विवाह में 31 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे इसमें 29 का विवाह काशी के विद्यान ब्राम्हणों के देखरेख में वैदिक रीति के साथ हुआ। और दो का निकाह इसलामिक तरीके से सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि वर्तमान में आज समाज को जाति,धर्म, और सम्प्रदाय की क्यारियों में बाटा जा रहा है। ऐसे में समाज में ऐसे आयोजन नफरत की क्यारियों को पाटने में मिल का पत्थर साबित होगा। वहीं ऐसे आयोजन से देश में बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए करने से अनावश्यक खर्च से मुक्ति भी मिलेगी।विशिष्ट अतिथि जंगीपुर के विधायक डा.बिरेन्द्र यादव ने कहा कि आज राजनीतिक के चलते समाज में चढ़ते बदरंग ने समाजिक संतुलन को बिगाड़ कर रख दिया है।और वहीं जीवन में लोग साम्प्रदायिक सद्भाव के बीच नफरत की दीवार खड़ी कर अपने निजी स्वार्थ के लिए समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। वहीं आज सिद्धपीठ पर हो रहा यह कार्यक्रम आपसी सदभाव और भाईचारे को बढ़ाने का काम कर रहा है।इस अवसर पर पूर्व मंत्री डा.रमाशंकर राजभर, जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.संजय चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा यादव, कार्यक्रम के प्रायोजक भानू प्रकाश राठी,डा.राकेश तिवारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जनार्दन राम,शैलेश राम, जिला पंचायत सदस्य सीमा यादव, पूर्व प्रधान संगीता चौहान, श्रीमती रीता यादव,सुवास राम,मुन्द्रिका चौहान,दिव्यानंद गिरी,रामाश्रय चौहान,आशा भानू प्रकाश राठी, शिवकुमार राय, ब्रजभूषण दूबे, आदि उपस्थित रहे अध्यक्षता ग्वालियर से आई साध्वी निष्ठा जी एवं संचालन पूर्व प्रमुख संतोष यादव ने किया कार्यक्रम के आयोजक रमेश यादव एवं पूर्व प्रधान रामाश्रय चौहान ने आऐ हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।