अब इस राज्य में मांगे गए होमगार्ड के पदों पर आवेदन, देखे कौन कर सकता है अप्लाई

राजस्थान में होमगार्ड के कई पदों पर भर्तियां निकली हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर 2021 से शुरू होगी और 15 दिसंबर तक चलेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 15 दिसंबर 2021 तक  आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 135 पदों को भरा जाएगा। वहीं, अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो बेहतर एवं पक्की तैयारी के लिए आप सफलता के Exam Preparation FREE Course- Subscribe Now की सहायता ले सकते हैं।

 TSP (ट्राइबल एरिया) के लिए वैकेंसी डिटेल्स

कॉन्स्टेबल - 101

कॉन्स्टेबल (बिगुलर) - 2

कॉन्स्टेबल (ड्रम मैन) - 2

कॉन्स्टेबल (चालक) - 18

 गैर TSP क्षेत्र के लिए

 कॉन्स्टेबल- 10

कॉन्स्टेबल (चालक) - 2

 शैक्षिक योग्यता:

इसके लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम आठवीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा कुछ पदों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी है।

 शारीरिक योग्यता

पुरुष

ऊंचाई- 168 सेमी

छाती-81 सेमी और 86 सेमी

वजन - 47.5 किग्रा

महिला

ऊंचाई- 89 सेमी

वजन- 43 किग्रा

आयुसीमा

इसके लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष है।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता, मेरिट लिस्ट, चिकित्सीय परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।

सफलता के साथ करें सरकारी नौकरी की तैयारी

घर बैठे प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर एवं पक्की तैयारी के लिए आप सफलता के फ्री कोर्स की सहायता ले सकते हैं। सफलता द्वारा इस वक्त SSC GD, UP SI, UP लेखपाल समेत अन्य कई परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक्सपर्ट और वर्षो के अनुभव रखने वाले फैकल्टीज के मार्गदर्शन में कोर्स चलाया जा रहा है। आप इन कोर्सेस से सफलता ऐप डाउनलोड करके भी जुड़ सकते हैं और साथ ही फ्री ई-बुक्स, करेंट अफेयर्स और मॉक टेस्ट जैसी अन्य कई सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। तो देर किस बात की आज ही डाउनलोड कीजिए सफलता ऐप  और अपनी तैयारी को दीजिए सफलता की एक नई उड़ान।