अभद्रता के विरोध में सीएमओ से मिली महिला सीएचओ

सहारनपुर। सरसावा के समस्त सीएचओ आज नई दृष्टि नवयुग ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिले और अपनी समस्याओं पर लगभग एक घंटा वार्ता की जिस पर सीएमओ ने शीघ्र ही कार्रवाई का आश्वासन दिया।

आज नई दृष्टि नवयुग प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया की अगुवाई में आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी से उनके कार्यालय में मिले इस दौरान सीएचओ ने सीएमओ डॉक्टर संजीव मांगलिक से अपनी समस्याओं पर वार्ता की जिस पर महिला सीएचओ  ने सरसावा प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उनसे अभद्र व्यवहार करते हैं इसलिए उनका तत्काल स्थानांतरण किया जाना चाहिए। सीएमओ ने सी एच ओ की समस्याओं को सुनने के पश्चात आश्वासन दिया कि शीघ्र ही वह इस दिशा में ठोस कार्रवाई करेंगे।

ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया ने कहा कि सीएमओ के आश्वासन के पश्चात वह कार्रवाई की प्रतीक्षा करेंगे और शीघ्र कार्रवाई न होने पर फिर आंदोलन का बिगुल  फूंका जाएगा। इससे पहले सभी को सीएचओ  चिलकाना में एकत्रित हुए और वहां सामूहिक बैठक करने के पश्चात सीएमओ कार्यालय पहुंचे थे। इस मौके पर प्रिया लंबा अमरकांत शिवम सैनी सर्वदीप बिलाल माधुरी मनीषा शमसुद्दीन अभिषेक तबस्सुम मेहराज महावीर राणा अंजलि अनुपमा रितिका शाहीन दीपिका राधिका सैनी पूजा राखी प्रगति निधि सैनी रितिका प्रिया सैनी राखी सेंगर समस्त सीएचओ मौजूद रहे।