पंकज मोहन के प्लांट पर तोड़फोड़, लाखों की क्षति, झोंका फायर

आजमगढ़। थाना रानी की सराय अंतर्गत भाजपा के वरिष्ठ नेता पंकज मोहन सोनकर के वांटर प्लांट पर लाखों की लूटपाट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त घटना के बावत पंकज सोनकर के तहरीर पर रानी की सराय थाना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच मे जुटी है। शहर के हरवंशपुर निवासी पंकज मोहन सोनकर पुत्र मदनराम सोनकर ने बताया कि चकबैरुल्लाह स्थित उनके वाटर प्लांट पर बीते 31 जनवरी 2023 की रात्रि लगभग 11ः20 मिनट पर गांव के ही राकेश यादव पुत्र स्व मंगल यादव, सन्जू यादव पत्नी राकेश यादव, अंजली यादव पुत्री राकेश यादव के साथ लगभग 10-15 की संख्या में अज्ञात सीढी के माध्यम से प्लाट के अन्दर हत्या करने व लूट पाट करने की नियत से घूस गए और लगभग पचास लाख की सम्पत्ति को तोड़ फोड़ कर नष्ट कर दिया और दिवार को काटकर आफिस में रखे एक लाख सत्तर हजार रू नकद सीसीटीवी कैमरा एसी व कुछ मशीन व लाखों का समान लूटकर लेते हुए। देररात्रि हुई घटना को अचानक जब भाजपा नेता ने सीसीटीवी कैमरे में देखा तो वह तुरन्त 112 पर फोन करके खुद गाड़ी से प्लाट पर पहुंच गए। आरोप है कि राकेश यादव के घर के सामने से उसके एक साथी ने उनके ऊपर फायर झोंक दिया लेकिन वह बाल-बाल बचे।

 इस दौरान उन्होंने मौके से एक व्यक्ति को व आफिस के अन्दर घुसे सन्जू यादव पत्नी राकेश यादव को पकड़ लिया। गोली की आवाज सुनकर मौके पर सभी कोटवाँ गाँव की तरफ भाग गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची 112 नंबर पुलिस ने थाना रानी की सराय को सूचना दी। मौके से पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामान सहित तीन बाइक भी बरामद किया। इस बाबत भाजपा नेता पंकज मोहन सोनकर ने बताया कि इस घटना से पूरा परिवार भयभीत है। इसके पूर्व भी उनके ऊपर हमला हो चुका है, जिसका मुकदमा थाना रानी की सराय में दर्ज है।मामले मे निरीक्षक प्रदीप मिश्रा ने बताया कि जाच की जा रही है, कार्यवाही होगी। किसी के गिरफ्तारी से इंकार किया है।