पंजा कुश्ती प्रतियोगिता का किया आयोजन

सहारनपुर। जिला आर्म रैसलिंग सहारनपुर के नेतृत्व में आज मिशन कम्पाउण्ड स्थित बीएचएस इंटर कॉलेजें पंजा कुश्ती का आयोजित कराया गया। जिले के लगभग 200 प्रतियोगियों ने विभिन्न भार वर्ग बालक एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक श्री हरि प्रकाश शर्मा एवं प्रधानाचार्य श्रीमती जसवंती देवी जी ने सरस्वती वंदना करते हुए दीपक प्रज्वलित करने के साथ किया। मुख्य अतिथि के तौर पर महानगर संयोजक भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के श्री रविंद्र शर्मा एवं आर्म रैसलिंग के अध्यक्ष अमित चैधरी जी रहे। स्कूल के एनसीसी इंचार्ज लेफ्टिनेंट गौरव शर्मा जी ने पूरी प्रतियोगिता का नेतृत्व करते हुए इसको सफलतापूर्वक संपन्न कराया। 

आर्म रैसलिंग के सचिव मोहित शर्मा एवं कोषाध्यक्ष अंतरिक्ष सैनी ने प्रतियोगिता का संचालन करते हुए इस खेल की बारीकियां से सभी खिलाड़ियों को रूबरू कराया एवं इस खेल की महत्व को समझाया। ज्ञात रहे कि जिले को इस खेल में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी चमकाने का कार्य संघ के द्वारा किया जा रहा है।बालक वर्ग में 14 वर्ष आयु  60 भार वर्ग में स्वर्ण पदक अभिराज रजत पदक अनमोल एवं कांस्य पदक उवेश को मिला और 35 भार वर्ग में स्वर्ण पदक अकदस को मिला। 

बालिका क 18 वर्ष आयु 60 भार वर्ग स्वर्ण पदक वेदिका एवं रजत पदक प्रिया को मिला और 55 ाह स्वर्ण पदक वैश्वी के रजत पदक श्रुति एवं कांस्य पदक सृष्टि को मिला। ओपन मुकाबले में 2100 रुपये का नगद पुरूस्कार और विनर ट्रॉफी मो. उजैफा मिर्जा को दी गई।  मुख्य रेफरी के तौर पर रजत, अनिष्का, विनीता, दीक्षा, निकिता, दीपक, शेखर, विनय, कनिष्क,रुवेश रहे।