ऐसे संत का आशीष सदैव बना रहे
तन मन आप का वीतरागी
काया में अनुकूलता जरूर आ रही है
पर लाखों करोड़ों भक्तों की आशा आप हो
विश्वास भगवान का हम सभी को है ।
उन्ही से विनती हम करते हैं
आप शीघ्र स्वस्थ हो जाये
ऐसे संत का आशीष सदैव बना रहे ।
तन मन आप का वीतरागी
कठिन साधक आप की
हमारे गुरुदेव
आप का स्वस्थ जल्दी ठीक हो
हम यही कमाना करते हैं ।
णमोकार महामंत्र मंत्र का जप हम करके
गुरुजी के लिए भगवान से प्रार्थना हम करें
ऐसे संत का आशीष सदैव बना रहे ।
भगवान महावीर स्वामी को हमाने नहीं देखा
पर अगर वह होते तो वह भी बिल्कुल आप के जैसे ही होते ।
आप का तेज आभामंडल के सूर्य के समान है
आप की मुस्कान शीतलता का प्रतीक है
आप का नीचे देखकर चलना
आप की ऊंचाईयों का आधार स्तम्भ है
आप का साथ जन्मों तक बना रहे
हम यही कमाना करते हैं
ऐसे संत का आशीष सदैव बना रहे ।
प्रेषक लेखक हरिहर सिंह चौहान
जबरी बाग नसिया जी इन्दौर मध्यप्रदेश
452001
मोबाइल 9826084157