जिलाधिकारी ने तहसीलदार को सरकारी जमीन में कब्जा धारकों के विरुद्ध अभियान चलाने का दिया निर्देश

चित्रकूट। डिप्टी कलेक्टर/तहसीलदार कर्वी अमित कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द के द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में तहसील कवीं में अवस्थित सरकारी भूमियों से अबैध कब्जो के हटाने का अभियान चल रहा है। उक्त अभियान के अन्तर्गत सीतापुर में अवस्थित गाटा संख्या 1272 मि रकवा 0.647 हे0 (लगभग 4 बीघे) पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त होने पर मौके पर निरीक्षण जांच की गई। मौके पर अवैध कब्जे को हटवाते हुये उक्त भूमि सरकारी कब्जे में ले ली गयी। 

भविष्य में किसी के द्वारा अवैध कब्जा न किया जाय इसलिये मौके पर सरकारी भूमि का बोर्ड भी लगवा दिया गया। उपरोक्त देश कीमती भूमि पर सरकारी भवन अथवा कार्यालय भवन का निर्माण किया जायेगा। उक्त के सम्बन्ध में डिप्टी कलेक्टर / तहसीलदार कर्वी ने बताया कि उपरोक्त भूमि काफी कीमती है जिस पर कतिपय लोगों द्वारा अवैध कबजे की शिकायत प्राप्त हुई थी। मौके पर उपरोक्त भूमि को खाली करवाकर सरकारी निर्माण हेतु प्रस्ताव किया जा रहा है। टीम में नायब तहसीलदार मंगल यादव, नायब तहसीलदार हिमांशू द्विवेदी, राजस्व निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, लेखपाल अलोक मिश्र आदि मौजूद रहे।