रिमझिम बारिश में नगर की महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा , कारागार राज्य मंत्री समेत अन्य लोग भी शामिल

महमूदाबाद, सीतापुर : जनपद सीतापुर के महमूदाबाद नगर में स्थित सुप्रसिद्ध मां संकटा देवी धाम में धार्मिक आयोजनों की शुरूवात भव्य कलश यात्रा निकाल कर की गई। और कलश यात्रा में बारिश के दौरान भी 5100 से अधिक महिलाओं ने उक्त कार्यक्रम में भाग लिया। कलश यात्रा नगर क्षेत्र के बन्नी में स्थित बाबा परमहंस मंदिर से नगर में विभिन्न स्थानों से होते हुए मां संकटा देवी धाम पहुंची। इस दौरान पूरा क्षेत्र श्रीराम के नारों से गुंजायमान हो गया।

 लोगों ने अपने घर की छतों से कलश लिए महिलाओं पर पुष्प वर्षा की। कड़ाके की ठंड और रिमझिम बारिश के चले श्रद्धालु भीग रहे थे , मगर फिर भी श्रद्धालु सभी भक्ति में लीन दिखे। घोष दल और गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा पूरे नगर में शांति पूर्वक संपन्न हुई। और वहीं रविवार को दोपहर करीब एक बजे अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचिका देवी ऋचा मिश्रा द्वारा श्रीराम कथा प्रारंभ की गई। इस दौरान वहां पर भारी मात्रा में लोगों ने उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। 

मां संकटा देवी धाम समिति अध्यक्ष रमेश वाजपेई विरल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया। इस अवसर दौरान कार्यक्रम में कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही, सांसद राजेश वर्मा ,विधायक आशा मौर्या,विधायक ज्ञान तिवारी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा, आरजे वर्मा, वागीश दिनकर, प्रदीप सिंह, शशांक वर्मा,भास्कर शर्मा, विभू पुरी, प्राची वाजपेई ,अलंकृत वाजपेई, अंजनेय आशीष,रवि अवस्थी, कृतार्थ मिश्रा,विक्की जायसवाल ,विशाल गुप्ता , अतुल वर्मा आदि लोगों समेत हजारों की संख्या में अन्य लोग भी मौजूद रहे।