आचार्य मनोज्ञसूरीश्वर द्वारा शांतिनाथ जिनालय धोरीमन्ना प्रतिष्ठा महोत्सव का आकर्षक भव्य गुब्बारा आसमान में लहराया गया

धोरीमन्ना में प्रतिष्ठा महोत्सव के कार्यक्रम की जानकारी गुब्बारें में दूर से दिखेगी आसमान में

धोरीमन्ना । आलम नगरी धोरीमन्ना में श्री शांतिनाथ जैन श्री संघ धोरीमन्ना द्वारा नवनिर्मित श्री शांतिनाथ प्रभु जिनालय की प्राण प्रतिष्ठा अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव व पंचान्हिका महोत्सव के कार्यक्रम का विवरण दूर से आने वाले हर व्यक्ति को आसमान में ऊंचाई पर गुब्बारे से मिलेगी जानकारी। ऐसे आकर्षक भव्य गुब्बारे का परम पूज्य वसीमालाणी रत्नशिरोमणि ब्रह्मसर तीर्थेद्वारक खरतरगच्छाचार्य श्री जिन मनोज्ञसूरीश्वर जी म.सा. व श्री शांतिनाथ जैन श्री संघ धोरीमन्ना द्वारा किया गया । 

आसमान में लहराकर शुभारम्भ रविवार को दादावाड़ी प्रांगण में किया। श्री शांतिनाथ जैन श्री संघ धोरीमन्ना बाबुलाल लालण ने बताया कि आलम नगरी धोरीमना में 07 फरवरी 2024 से 11 फरवरी 2024 तक श्री शांतिनाथ प्रभु के जिनालय की अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव की विवरण की जानकारी आसमान में भव्य आकर्षक गुब्बारे द्वारा दूर दराज से आ रहे हर व्यक्ति को मिलेगी। इस गुब्बारे को देखकर हर श्रद्धालु धोरीमना में गंतव्य स्थान पहुंचाने का काम करेगा। 

गुब्बारा नक्से का काम करेगा और यात्री को प्रतिष्ठा स्थल पहुंचने की जगह बतायेगा, जिसका शुभारम्भ आज रविवार को आचार्यश्री के हाथों से किया गया। जैन श्री संघ धोरीमन्ना द्वारा प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां जोरो पर चल रही है पुरे धोरीमन्ना क्षेत्र को सजाया जा रहा है। आज होगा जल यात्रा के साथ प्रतिष्ठा महोत्सव के कार्यक्रम का आगाज।

बबुलाल लालण

अध्यक्ष जैन श्री संघ धोरीमना

प्रेषक-कपिल मालू