फिल्म लाहौर 1947 में आमिर खान और सनी देओल के साथ काम करने को लेकर निर्देशक राजकुमार संतोषी ने खुलकर बात की। उन्होंने इस सहयोग को विशेष बताया है। आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित आगामी फिल्म लाहौर 1947 एक पीरियड फिल्म है, जो मनोरंजन उद्योग में सबसे प्रमुख और रचनात्मक नामों का दावा करती है।
इस फिल्म के लिए पहली बार राजकुमार संतोषी, सनी और आमिर की तिकड़ी साथ आ रही है। इस सहयोग के बारे में बात करते हुए राजकुमार ने बताया, लाहौर 1947 एक बहुत ही खास फिल्म है, यह मेरे करियर में एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। यह सबसे प्रतिभाशाली लोगों के साथ एक बार फिर से जुड़ने का मौका है। मैंने आमिर के साथ अंदाज अपना अपना में काम किया था और इस बार वह एक निर्माता के रूप में सहयोग कर रहे हैं।
सनी देओल के साथ मैंने घायल, दामिनी और घातक जैसी सबसे पसंदीदा फिल्में बनाईं। इतनी बड़ी फिल्म के लिए, मैं एआर रहमान के अलावा किसी और के बारे में नहीं सोच सकता। राजकुमार ने कहा, मेरे और जावेद अख्तर के बीच रिश्ते बेहतरीन रहे हैं। ऐसे में इस फिल्म के साथ बतौर गीतकार उनका जुड़ना बेहद खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी।