ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को किया अपडेट

नयी दिल्ली : ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 8 फरवरी को पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें अपडेट कर दी हैं। कई जगहों पर पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर रहे हैं। वहीं कई राज्यों में यह सस्ता हो गया है और कई राज्यों में इसकी कीमतें बढ़ गई हैं। आज महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत में 23 पैसे की कटौती की गई है, जिसके बाद यहां पेट्रोल 106.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं डीजल का भाव 20 पैसे घटकर 93.13 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा झारखंड, पंजाब, राजस्थान, तामिलनाडु, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में पेट्रोल और डीजल कीमतों में कमी आई है।

 वहीं गोवा, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, केरल, पुडुचेरी, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना में पेट्रोल और डीजल कीमतों में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। अगर आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम जानना चाहते हैं तो सिर्फ आपको RSP करना होगा। अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो आपको आरएसपी के साथ अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। इसके अलावा अगर बीपीसीएल के कस्टमर हैं तो आरएसपी लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट दाम जान सकते हैं। वहीं अगर एचपीसीएल के कस्टमर हैं तो आप एचपी HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल और डीजल के दाम पता कर सकते हैं।