बांसडीह (बलिया) : समाजवादी जनता पार्टी (चंद्रशेखर) के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2024-25 के लिए पेश किये गए बजट पर निराशा व्यक्त करते हुए इसे नई बोतल में पुरानी शराब की संज्ञा दी। कहा कि बजट से युवाओं और किसानों को निराशा हुई है। गन्ने के मूल्य में महज 20 रूपये की बढ़ोत्तरी नाकाफी है। बजट में दूरदर्शिता का अभाव दिखा और रोजगार की दिशा में समाधान करने के प्रयासों का अभाव परिलक्षित हो रहा है।
लोकनायक जयप्रकाश नारायण और चंद्रशेखर जी की जन्मस्थली है । बलिया को एक बार फिर मेडिकल कॉलेज से मरहूम होना पड़ा और जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय तथा स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए बजट में धन आवंटित नहीं किया जाना यहाँ के शैक्षिक विकास के रास्ते में अवरोध पैदा करेगा ।