पत्रकार सुरक्षा कानून बिल पास करवाना हमारे संगठन का प्रथम उद्देश्य-रामचंद्र तिवारी
चित्रकूट | धर्मनगरी चित्रकूट के पावन कस्बे राजापुर में पत्रकार समाज कल्याण समिति के उद्घाटन के पश्चात जिला अध्यक्ष रामचंद्र तिवारी ने पत्रकारों के साथ हो रहे अन्याय एवं अत्याचार के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने एवं पत्रकार कानून सुरक्षा बिल पास करवाने का संकल्प लिया ।
आपको बता दे कि विगत 5 वर्षों से चित्रकूट जनपद में कार्य कर रही पत्रकारों के परिवार स्वरुप पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष रामचंद्र तिवारी ने चित्रकूट प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश द्विवेदी की मौजूदगी में संकल्प लिया कि पत्रकार सुरक्षा कानून बिल पास करवाना हम पत्रकारों का मूल उद्देश्य है |
आपको बता दें कि भारत में 7 राज्यों के 17,000 कर्मयोगी कलमकारों के साथ पत्रकारों के ऊपर हो रहे जुल्म सितम से मुक्ति व "पत्रकार सुरक्षा कानून बिल" को पास कराना ही हमारा संकल्प है। पत्रकार समाज कल्याण समिति निरंतर किशोर संघर्ष जारी किए हुए हैं एवं तुलसी दास की जन्म स्थली राजापुर में कार्यालय के साथ जनपद के सभी ब्लॉकों व तहसीलों में अपने कलमकारों के सहयोग से अन्याय व अत्याचार के विरुद्ध आवाज बुलंद करता आ रहा है।
पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष चित्रकूट रामचंद्र तिवारी ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजभान बघेल ने परिवार रूपी इस संगठन को जिस उद्देश्य के लिए जनपद चित्रकूट में रोपित किया था उनके सपनों को साकार करने में हम कोई कोर कसर नहीं उठा रखेंगे हमारे संगठन के द्वारा किसी भी पत्रकार साथी का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, फिर चाहे वह जिला प्रशासन के द्वारा हो या सरकार के द्वारा हम अपने सभी पत्रकार साथियों के साथ उनके सपने को जरूर साकार करेंगे। संगठन सरकारी अधिकारियों की चापलूसी ना करके सच को उजागर करने पर जोर देगा और किसी भी पत्रकार साथी के साथ हर समय खड़ा रहेगा।