सहारनपुर। थाना देवबंद पुलिस ने अपमिश्रित दवाईयों को विदेश (सऊदी अरब) ले जा रहे 4 शातिरों को गिरफ्तार कर, शातिरों के कब्जे से अपमिश्रित 192 न्यू फेन्साड्रिल कफ सीरप शीशी (100 उस), व 37440 प्रेगाब्लिन कैप्सूल कीमत लगभग 12 लाख रूपये व व एक वैगन-आर कार भी बरामद की है।
थाना देवबंद प्रभारी धर्मेन्द्र गौतम ने बताया कि एसएसपी के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराधों की रोकथाम के तहत 31 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर थाना देवबन्द पुलिस टीम द्वारा मकबरा रजवाहा पुलिया पर चैकिंग कर रही थी, इसी दौरान झबरेडा की ओर से आ रही एक सफेद रंग की वैगन-आर गाडी आती दिखाई दी, जिसे रोककर तलाशी ली गयी तो उसमें शाहजान पुत्र मुकर्रम, सलमान पुत्र मुकर्रम, निवासी ग्राम कुमराडी थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार (उत्तराखण्ड),खालिद पुत्र हनीफ निवासी अम्बेहटा शेखा थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर हाल पता रजाउल का मकान सांपला अड्डा कस्बा व थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर व गजाला पत्नि रजाउल निवासी बझेडी जनपद मुजफ्फरनगर हाल सांपला अड्डा कस्बा व थाना देवबन्द सहारनपुर के कब्जे से गाडी में रखे 6 बैग जिनमें अपमिश्रित न्यू फेन्साड्रिल कफ सीरफ के 192 (100 उस) शीशी व प्रेगाब्लिन कैप्सूल बरामद हुए। बरामद समस्त दवाईयों की कुल कीमत 12,51,355/- रूपये का अंकन मौके पर आये औषधि निरीक्षक, सहारनपुर व औषधि निरीक्षक, मुजफ्फनगर द्वारा किया गया है।
अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि सभी दवाईयां में नशीला पदार्थ मिलाकर इनका इस्तेमाल होता है। इन्हे हम सऊदी लेकर जाते है तथा वहाँ पर कई गुने (करीब दस गुना ) मंहगे दामो में बेचते है। इस काम में वैगनआर गाडी से दिल्ली एयरपोर्ट तक आने जाने में इस्तेमाल करते है। पूछने पर खालिद, शाहजान व गजाला ने अपने पासपोर्ट व टिकट दिखाते हुये बताया कि आज भी हम इन मिलावटी दवाईयो को सउदी अरब लेकर जा रहे थे कि आप लोगों ने हमें पकड लिया। पास्पोर्ट की प्रविष्टि के अनुसार अभियुक्त शाहजान कई बार व अभियुक्त खालिद 02 बाद व अभियुक्ता गजाला 03 बार इस काम के लिये सऊदी अरब जा चुकी है।