11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन से फर्नीचर के ट्रक में लगी आग, लाखों का फर्नीचर हुआ स्वाहा

सहारनपुर। जनपद सहारनपुर के थाना कोतवाली देहात इलाके के चिलकाना रोड स्तिथ सेंट मेरीज एकेडमी के सामने उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया जब सड़क पर जा रहे फर्नीचर से भरे ट्रक का ऊपरी हिस्सा सड़क के बीचोबीच से गुजर रही ग्यारह हजार वोल्ट की विद्युत लाइन के संपर्क में आ गया, जिससे ट्रक में भरे फर्नीचर में आग लग गई। ट्रक में आग लगते ही ड्राइवर और कंडक्टर ने कूदकर बमुश्किल अपनी जान बचाई। 

गमीनत रही कि ट्रक में आग लग जाने के बाद क्षेत्र के लोगों ने ट्रक में भरे फर्नीचर को काफी जद्दोजहद के बाद नीचे उतारा वरना जान माल का भारी नुकसान हो सकता था। क्षेत्रवासियों का बताना है कि पूर्व में भी कईं बार विधुत विभाग से शिकायत कर चुके है क्योंकि इस क्षेत्र में विद्युत तार नीचे लटके हैं। सड़क किनारे रखे ट्रांसफार्मर खुले हैं। विद्युत पोल पर लगे बाक्स भी खुले हुए हैं।

 लेकिन लगातार विधुत विभाग द्वारा की जा रही लापरवाही से कभी भी इस क्षेत्र और इसके आसपास के क्षेत्रों जैसों महफूज गार्डन, प्रधान कॉलोनी, इनाम कॉलोनी, एकता कॉलोनी में भी बड़े हादसे हो सकते है। क्षेत्रीय जेई और विद्युुत कर्मचारियों की उदासीनता भी इस क्षेत्र के लोगों को कभी भी भारी पड़ सकती है। अब देखना होगा इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद भी इस क्षेत्र के सम्बंधित विधुतकर्मी कुम्भकर्णी नींद से जागते हैं या किसी बड़े हादसे का इंतज़ार करते हैं।