SAIL Recruitment 2024: इन पदों पर जल्द करें आवेदन, आज है लास्ट डेट

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) में नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। सेल में अटेंडेंट एवं ऑपरेटर कम टेक्नीशियन पदों पर भर्ती निकाली गयी है जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2024 निर्धारित है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्यता रखते हैं और अभी तक फॉर्म नहीं भरा है वे तुरंत ही सेल की आधिकारिक वेबसाइट sail.ucanapply.com पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज से दिए लिंक से भी फॉर्म भर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि कल के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी।

SAIL Attendant cum Technician Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

इस भर्ती में आवेदन करने करने के लिए आपको सबसे पहले sail.co.in पर जाना होगा।

ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको करियर लिंक पर क्लिक करना होगा।

अब यहां आपको भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना कर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लेना है।

रजिस्ट्रेशन होने के बाद उम्मीदवारों को लॉगिन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करना है।

अंत में उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना है।

इसके बाद पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर प्रिंटआउट निकाल लेना है।

कैसे होगा चयन

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) से होकर गुजरना होगा। सीबीटी एग्जाम में सफल उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट/ ट्रेड टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा। सभी चरणों के बाद कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), स्किल टेस्ट/ ट्रेड टेस्ट में किये गए प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। जिन उम्मीदवारों का नाम इस लिस्ट में दर्ज होगा उनको रिक्त पदों पर तैनात किया जाएगा। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।