दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह ऑस्कर को किसी परिचय की आवश्यक्ता नहीं है। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने हाल ही में अवॉर्ड फंक्शन के 96वें संस्करण की घोषणा की। द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज और एबीसी ने घोषणा की कि 96वां ऑस्कर रविवार, 10 मार्च, 2024 को होगा। यह शो ओवेशन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाएगा। इसका प्रसारण एबीसी से दुनिया भर के 200 से अधिक देशों में लाइव किया जाएगा। ऑस्कर के एलान के बाद से ही हर किसी की नजरें इस रेस में शामिल फिल्मों पर जा टिकी हैं। ऑस्कर 2024 के लिए भारत की कई फिल्में रेस में हैं। सामने आई लिस्ट के अनुसार, 265 फिल्मों ने इसमें हिस्सा लिया है। आइए जान लेते हैं कि इस बार ऑस्कर के लिए किन-किन भारतीय फिल्मों से उम्मीदें हैं-
विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी विक्रांत मैसी और मेधा शंकर अभिनीत फिल्म '12वीं फेल' साल 2023 की सुपरहिट फिल्मों में शुमार रही। बेहतरीन कहानी और कलाकारों के शानदार अभिनय से इस फिल्म ने धमाल मचा दिया। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहा। विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह फिल्म आईपीएस मनोज शर्मा की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसमें विक्रांत मैसी ने मनोज शर्मा और मेधा शंकर ने मनोज की पत्नी और आईआरएस श्रद्धा जोशी की भूमिका निभाई है। '12वीं फेल' की कहानी आईपीएस मनोज कुमार शर्मा के जीवन और यूपीएससी उम्मीदवारों के इर्द-गिर्द घूमती है। गौरतलब है कि12वीं फेल को स्वतंत्र नामांकन के तौर पर ऑस्कर 2024 में भेजा गया है।
'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' के जरिए हिना खान ने इंडो-हॉलीवुड फिल्म में डेब्यू किया। अभिनेत्री ने पिछले साल कान फेस्टिवल में इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था। इस फिल्म में हिना खान एक ऐसी लड़की की भूमिका में हैं, जिसकी दृष्टी नहीं होती है। 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड; में वह तीर कमान चलाती भी नजर आती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रोल के लिए हिना खासतौर पर ब्लाइंड स्कूल वर्कशॉप में गई थीं। फिल्म में हिना खान के अलावा शोएब निकश शाह, मॉल इनामुलहक, जितेंद्र राय, अनुष्का सेन, नमिता लाल और प्रद्युम्न सिंह जैसे सितारे मुख्य भूमिका में हैं। हिना की इस मूवी को भी सबमिशन लिस्ट में जारी किया गया है।
शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी ने पहले सहयोग से 'डंकी' जैसी बेहतरीन फिल्म दी है। इस मूवी ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए। 'डंकी' को समीक्षकों और दर्शकों के जरिए समान रूप से सराहा गया है। इसलिए यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि फिल्म को ऑस्कर के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। 'स्वदेस' और 'पहेली' के बाद शाहरुख की एक और फिल्म 'डंकी' ऑस्कर में जाएगी। यह शाहरुख और राजकुमार हिरानी के लिए गर्व का पल है।
हालांकि, सबमिशन का मतलब यह नहीं है कि ये फिल्में नॉमिनेशन लिस्ट में भी शामिल होने के काबिल हैं। हालांकि, सबमिशन भी फिल्म की पूरी टीम के लिए गर्व का लम्हा है। दरअसल, 'द अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स ऑर्टस एंड साइंसेस' की अपनी 6000 मेंबर्स की एक रिसर्च टीम है, जो फिल्मों के नॉमिनेशन को हर पैमाने पर मापने के बाद ही ओके करती हैं।