नई दिल्ली। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पांचवें और आखिरी टी-20 मैच से पहले बड़ी चाल चली है। कीवी टीम ने शुरुआती चार मैचों में बल्ले से जमकर धमाल मचाने वाले डेरिल मिचेल को आखिरी मुकाबले के लिए आराम दिया है। मिचेल की जगह पर रचिन रविंद्र की टी-20 टीम में एंट्री हुई है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 21 जनवरी को खेला जाना है।
चौथे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करने वाले डेरिल मिचेल को आखिरी मैच के लिए आराम दिया गया है। चार मैचों में मिचेल का प्रदर्शन बल्ले से बेहद शानदार रहा है और उन्होंने 52 की औसत और 183 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 158 रन बनाए हैं। चौथे टी-20 में कीवी बैटर ने महज 44 गेंदों पर 72 रन की आतिशी पारी खेली थी, जिसके दम पर न्यूजीलैंड 7 विकेट से बाजी मारने में सफल रही थी।
डेरिल मिचेल की जगह पर रचिन रविंद्र की न्यूजीलैंड टीम में एंट्री हुई है। रचिन पांचवें टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाजों की खबर लेते हुए नजर आएंगे। रचिन क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अब तक कुल 18 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान कीवी खिलाड़ी ने 117 के स्ट्राइक रेट से 145 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 11 विकेट अपने नाम किए हैं।
पांच मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड 4-0 से आगे चल रही है। कीवी टीम का प्रदर्शन अब तक खेले गए चारों ही मैचों में बेहद उम्दा रहा है। चौथे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 158 रन लगाए थे। न्यूजीलैंड ने इस लक्ष्य को डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स की धांसू पारियों के दम पर महज 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।