एनएचआइ में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अधीन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने उप-प्रबंधक (Deputy Manager) के पदों पर सीधी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। प्राधिकरण द्वारा बुधवार, 17 जनवरी 2024 को जारी भर्ती (NHAI Recruitment 2024) अधिसूचना के अनुसार कुल 60 पदों पर भर्ती की जानी है, जिनमें 31 अनारक्षित हैं। शेष 29 रिक्तियां एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
NHAI Recruitment 2024: 15 फरवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन
एनएचएआइ में डिप्टी मैनेजर के पदों पर की जा रही सीधी भर्ती (NHAI Recruitment 2024) के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट, nhai.gov.in के करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना PDF डाउनलोड कर सकते हैं और साथ ही अन्य लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं भरना है। हालांकि, नियुक्ति पर उम्मीदवारों को 5 लाख का सर्विस बॉन्ड भरना होगा। आवेदन प्रक्रिया अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं।
NHAI Recruitment 2024: कौन कर सकता है आवेदन?
एनएचएआइ डिप्टी मैनेजर भर्ती अधिसूचना के अनुसार इन पदों के लिए संघ लोक सेवा आयोग आयोजित इंजीनियरी सेवा परीक्षा 2023 के साक्षात्कार चरण में सम्मिलित हुए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री उत्तीर्ण की होना चाहिए और आयु आवेदन की आखिरी तारीख को 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।