IND W vs AUS W: मंधाना ने टी20 में पूरे किए तीन हजार रन, इस मामले में न्यूजीलैंड की सोफी का तोड़ा रिकॉर्ड

भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। मंधाना ने 52 गेंद पर 54 रन की पारी खेली। उन्होंने टीम को पहले मैच में नौ विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मंधाना ने अपनी पारी के अंतरराष्ट्रीय टी20 में तीन हजार रन भी पूरे कर लिए। वह सबसे कम गेंदें खेलकर पर इस आंकड़े तक पहुंचने वाली महिला क्रिकेटर बन गईं। उन्होंने इस मामले में न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

मंधाना ने 2461 गेंदों पर ही अंतरराष्ट्रीय टी20 में तीन हजार रन पूरे कर लिए। सोफी डिवाइन ने इसके लिए 2470 गेंदों का सामना किया था। इस मामले में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लेनिंग और चौथे पायदान पर न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स हैं। लेनिंग ने 2597 और बेट्स ने 2679 गेंदों पर तीन हजार रन पूरे किए थे।

मंधाना टी20 अंतरराष्ट्रीय में तीन हजार रन पूरे करने वाली भारत की चौथी खिलाड़ी हैं। उनसे पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर के नाम यह उपलब्धि दर्ज हो चुकी है। कोहली ने 107 पारियों में 4008 रन बनाए हैं। वहीं, रोहित के नाम 140 पारियों में 3853 रन दर्ज हैं। हरमनप्रीत कौर ने 143 पारियों में 3195 रन बनाए हैं। अब मंधाना इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं। उन्होंने 122 पारियों में 3052 रन बनाए हैं।

महिला क्रिकेट की बात करें तो वह अंतरराष्ट्रीय टी20 में तीन हजार रन पूरे करने वाली छठी खिलाड़ी हैं। इस मामले में सूजी बेट्स पहले स्थान पर हैं। उनके नाम 152 मैचों की 149 पारियों में 4118 रन हैं। मंधाना को अभी उनके करीब पहुंचने में काफी वक्त लगेगा।

मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शेफाली वर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की। उन्होंने तीसरी बार शेफाली के साथ टी20 में शतकीय साझेदारी की है। यह भारत के लिए सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई। मंधाना और शेफाली ने तीन बार ऐसा किया है। इससे पहले मंधाना ने पूर्व कप्तान मिताली राज के साथ दो बार शतकीय साझेदारी की थी।

मंधाना टी20 अंतरराष्ट्रीय में तीन हजार रन पूरे करने वाली पहली बाएं हाथ की बल्लेबाज बन गई हैं। उनसे पीछे ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर हैं। उन्होंने 2894 रन बनाए हैं। पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने 2893 और श्रीलंका की चमारी अटापट्टू ने 2651 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी के नाम 2508 रन हैं।