सहारनपुर। इंडियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा एक निशुल्क कैम्प का आयोजन स्थानीय पुलिस लाइन में हुआ जिसका विधिवत उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन टाडा ने रिबन काट कर किया। इंडियन डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. शैलजा चटर्जी, सचिव डॉ. आयुष धवन और कोषाध्यक्ष डॉ. ऋषभ रंजन ने आये हुए सभी लोगो का अभिवादन करते हुए कहा कि इस प्रकार के कैम्प समाज मे एक जागरूकता लाने का कार्य करते है वही आने वाली परेशानियों से भी बचाते है।
डेंटल कैम्प में 250 से अधिक पुलिस कर्मियों के परिवारों के दांतों के जांच की गई तथा जांचोपरांत उन मरीजो को दवा का वितरण करते हुए उन्हें उत्तम गुणवत्ता पूर्ण ब्रश दिए गए तथा साथ ही दांतो के प्रति सचेत रहने के तरीके भी बताये गए। पुलिस लाइन में आयोजित इस कैम्प में आने के पश्चात सभी पुलिस कर्मियों ने इस प्रकार का एक कैम्प एक साल में अवश्य लगाने का आग्रह किया जिसेएसोसिएशन ने स्वीकार करते हुए भविष्य में इस प्रकार के कैम्प लगाने की लिए स्वीकृति भी दी।
कैम्प में मुख्य रूप से उपमहानिरीक्षक डॉ अजय साहनी, एसएसपी डॉ विपिन टाडा, पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक देहात एस के जैन सहित पुलिस के कई अधिकारी भी पहुंचे। कैम्प मे विशेष रूप से कैम्प में डॉ पंकज खन्ना, डॉ. सीमा शर्मा, डॉ. पीयूष जैन, डॉ. मनप्रीत बत्रा, डॉ. हिमांशु गुप्ता, डॉ. सुधीर तोमर, डॉ गौरव मित्तल, डॉ. अनिसुर्रह्मान, डॉ. दीपांकर, डॉ. प्रशांत कपिल, डॉ. अमित मिगलानी का प्रशंसनीय योगदान रहा।