फिल्म 'चेन्नई स्टोरी' में काम करेगी श्रुति हासन, बोली- मैं बहुत खुश हूं

साउथ इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री श्रुति हासन को बीते दिनों प्रभास के साथ फिल्म 'सलार' में देखा गया था। अब एक्ट्रेस अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। श्रुति अब फिल्म 'चेन्नई स्टोरी' में नजर आएंगी। इसका निर्देशन बाफ्टा विजेता फिलिप जॉन कर रहे हैं। श्रुति हासन ने इस फिल्म में काम करने को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया है। ये फिल्म भारत और यूके की साझेदारी में बन रही है। ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट (बीएफआई) यूके ग्लोबल स्क्रीन फंड फिल्म को सहयोग कर रहे हैं। 'चेन्नई स्टोरी' को लेकर श्रुति हासन ने कहा, 'मैं इस फिल्म में काम करने के लिए बहुत खुश हूं। इस फिल्म में चेन्नई की विविधता और विशिष्टता को दिखाया जाएगा, इसलिए यह फिल्म मेरे लिए बहुत खास है। मैं 'चेन्नई स्टोरी' के जरिए अपनी संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय दर्शकों तक ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।'

बाफ्टा विजेता फिलिप जॉन ने कहा, 'मैं 'चेन्नई स्टोरी' फिल्म में श्रुति हासन के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं। इस फिल्म में चेन्नई और कार्डिफ दोनों शहरों की सांस्कृतिक दिखाई जाएगी। बीएफआई के समर्थन से यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नया सहयोग लाती है। रिपल वर्ल्ड पिक्चर्स के प्रोड्यूस और फाउंडर डोमिनिक राइट ने कहा, 'हम इस बात से बहुत खुश हैं कि साउथ की बहुप्रतिभाशाली अभिनेत्री श्रुति हासन बीएफआई इंस्टिट्यूट यूके और भारत सह-उत्पादन फिल्म के कलाकारों में शामिल हो गई हैं। श्रुति इस फिल्म में ब्रिटिश स्टार विवेक कालरा के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आएगी।'

श्रुति हासन की फिल्म की बात करें, तो अभिनेत्री की यह फिल्म तिमेरी एन. मुरारी के सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास 'द अरेंजमेंट्स ऑफ लव' पर आधारित है। यह फिल्म वेल्स और भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें श्रुति हासन एक जासूस अनु की भूमिका निभाती नजर आएंगी। 'चेन्नई स्टोरी' फिल्म का प्री-प्रोडक्शन किया जा रहा है, जिसके बाद चेन्नई में इसकी शूटिंग शुरू की जाएगी।