जलालाबाद क्षेत्र में ठेकेदारों की मनमानी अधिकारियों पर भारी

- मानक विहीन निर्माण कार्यो की भरमार

 कन्नौज : विकासखंड जलालाबाद में हो रहे निर्माणकार्यो कि रफ़्तार काफी तेज है क्योंकि ठेकेदार अच्छा खासा कमीशन देकर कार्य को मनमाने तरीके से पूरा कर रहे है और मोटी रकम बनाने में लगे हुए है और अधिकारी उनकी मनमानी पर  मौन समर्थन कर रहे है ।ऐसा ही कुछ मामला विकासखंड जलालाबाद का है जहाँ पर आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण मानक विहीन तरीके से किया जा रहा है ।जब इसकी जानकारी गाँव के ही एक शिकायत कर्ता को हुई तो उन्होंने मुख्यविकस अधिकारी से शिकायत करते हुए जाँच कराने का निवेदन किया है ।गाँव के ब्यक्ति ने बात करने पर बताया कि मुझे इसकी जानकारी जुटाने में समय लग गया जिससे काफी देर हो गयी ।निर्माण  मनरेगा व वीडीओ के निधि से किया जा रहा है ।

कार्य यह काफी समय पहले से प्रस्तावित है और बताया कि यह जलालाबाद में ही नही बल्कि मदारपुर व अन्य जगहों पर भी अमानक तरीके से कार्य किये जा रहे है और सरकार के धन का दुरुपयोग किया जा रहा है इस संबंध में जब वीडीओ सोनिया श्रीवास्तव से बात की तो उन्होंने बताया कि कार्य मे अमनकता पाई गई है और मानक विहीन सामिग्री का प्रयोग हुआ है जाँच कराई जाएगी । साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अभी इसका भुगतान भी नही किया गया । इस संबंध में जब मुख्यविकस अधिकारी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर जाँच कराई जाएगी ।और इस पर कार्यवाही भी की जाएगी ।