चित्रकूट | दिनांक 25/01/2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में वृधजन आश्रम विनायकपुर चित्रकूट में मतदाता दिवस सम्मानित वृध्द माता पिता के बीच मनाया गया। जिसमें मतदान का उपयोग कैसे और क्यूँ करना चाहिये इसकी जानकारी आश्रम के लेखाकार श्री कामता प्रसाद जी द्वारा दी गयी एवं आश्रम सम्वासी श्री चंद्र किशोर जी द्वारा बताया गया की हमे पहली बार मत का अधिकार 1950 को प्राप्त हुआ । इसके बाद आश्रम सम्वासी श्री मोतीलाल जी द्वारा जात पात ऊंच नीच जाति के प्रलोभन को छोड़ कर देश हित में वोट देना चाहिये बताया और साथ ही गीत के माध्यम से मतदान करने पर प्रकाश डाला।
आश्रम प्रबंधक अमरीश श्रीवास्तव द्वारा मतदान की उपयोगिता बतायी साथ ही 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव में सभी वृधों को मतदान के लिये शपथ दिलायी । इसके साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में आश्रम में निवासरत वृधजन, प्रबंधक अमरीश श्रीवास्तव,लेखाकार कामता प्रसाद भंडार प्रभारी राजकुमार, कार्यकर्ता भानू प्रताप प्रियंका वन्दना संजय अनिल शिव औतार निर्मला आदि सम्म्लित हुये ।