स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलदेव राज चावला का आकस्मिक निधन, श्री दुर्ग्याणा शिवपुरी में हुआ अंतिम संस्कार

अमृतसर/जालंधर : जनसंघ व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलदेव राज चावला का बुधवार सुबह आकस्मिक निधन हो गया। देर शाम स्थानीय श्री दुर्ग्याणा शिवपुरी में उनका अंतिम संस्कार किया गया। डॉ. चावला के ज्येष्ठ पुत्र न्यूरो सर्जन डॉ. जयंत चावला ने मुखाग्नि दी। डॉ. चावला को पंजाब सरकार की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 

डॉ. बलदेव राज चावला का जन्म 17 जनवरी 1936 को हुआ था। बुधवार को अपने जन्म दिवस वाले दिन सुबह चार बजे उन्होंने संसार को अलविदा कह दिया। उनका सारा जीवन समाजसेवा व मानवता को समर्पित रहा। डॉ. चावला बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ गए थे। उन्होंने संघ में अनेक दायित्वों का निर्वहन किया और सक्रिय राजनीतिक का हिस्सा भी बने। इसके साथ ही उन्होंने अपनी शिक्षा जारी रखी और डॉक्टरी की डिग्री हासिल की। डिग्री हासिल करने के बाद अमृतसर नगर पालिका में हेल्थ ऑफिसर के पद पर जनता की सेवा शुरू की।

आपातकाल के दौरान पार्टी आदेशानुसार अपने सरकारी पद से त्यागपत्र दे दिया था। इसके बाद सरकार ने उन्हें जेल भेज दिया था। डॉ. चावला ने उन दिनों की याद में दो पुस्तकें भी प्रकाशित लिखी थीं। डॉ. चावला श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में भी सक्रिय रहे और 1990 व 1992 में श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में जेल भी गए थे। डॉ. चावला ने दो बार लोकसभा और दो बार विधानसभा चुनाव लड़ा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से भाजपा पंजाब के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पठानकोट से मौजूदा विधायक अश्वनी शर्मा ने डॉ. बलदेव राज चावला को श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्री दुर्ग्याणा कमेटी की तरफ से प्रो. लक्ष्मीकांता चावला और अन्य कई नेताओं ने डॉ. चावला को श्रद्धांजलि अर्पित की।