किसान क्रेडिट स्कीम की गई शुरू, इसे बनवाने के लिए जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट्स, ऐसे करें अप्लाई

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार भी किसानों के लिए कई तरह की स्कीम चला रही है। सरकार द्वारा जहां एक ओर पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है तो वहीं, किसान क्रेडिट स्कीम भी शुरू की गई है। किसान क्रेडिट स्कीम में किसानों को कम उच्च ब्याज दर लोन मिलता है।

दरअसल, किसानों को कई बार खेती के लिए लोन लेना पड़ता है। वह उच्च ब्याज पर लोन लेते हैं जिसके बाद वह कर्ज में दब जाते हैं। ऐसे में किसानों को कर्ज से राहत देने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई थी। किसान क्रेडिट कार्ड में किसानों को क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया जाता है। इस योजना में किसानों को क्रेडिट कार्ड दिया जाता है।

इस कार्ड की मदद से आसानी से लोन लिया जा सकता है। आपको बता दें कि यह योजना नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (National Bank For Agriculture And Rural Development) ने शुरू किया। इस स्कीम का लाभ देश के सभी किसानों उठा सकते हैं।

आपको बता दें कि पीएम किसान योजना के लाभार्थी भी इस स्कीम का लाभ उठासरकार ने इस स्कीम का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस काफी आसान किया है। किसान आवेदन करने के 15 दिन के भीतर ही किसान क्रेडिट कार्ड मिल जाता है। चलिए, जानते हैं इस स्कीम में आवेदन कैसे करें?

कैसे करें आवेदन

आपको इस स्कीम का लाभ पाने के लिए उस बैंक के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जहां किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिलती है।

अब आप बैंक के वेबसाइट पर किसान क्रेडिट कार्ड के विकल्प को सेलेक्ट करना होगा।

इसके बाद आपको सभी डिटेल्स जैसे- नाम, मोबाइल नंबर आदि जानकारी देनी होगी।

अब आप अपने डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें।

इसके बाद आपको सबमिट करना होगा और आपका एप्लीकेशन प्रोसेस हो जाएगा।

ये डॉक्यूमेंट्स है जरूरी

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कई दस्तावेज जरूरी होता है। आप अप्लाई करने से पहले इन दस्तावेजों को तैयार रखें।

आपको अपने खेती के जमीन के दस्तावेज

पासपोर्ट साइज फोटो

एड्रेस प्रूफ

आधार कार्ड

पैन कार्ड