विकास खण्ड नवाबगंज में आयोजित हुआ रोजगार मेला

बहराइच । पं. दीन दयाल उपाध्याय कौशल्य ग्रामीण योजनान्तर्गत राजकीय आईटीआई, उ.प्र. कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को विकास खण्ड नवाबगंज में आयोजित विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले में प्रतिभागी 222 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार करते हुए 176 से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

मुख्य अतिथि व्लाक प्रमुख नवाबगंज के प्रतिनिधि शिवपूजन सिंह द्वारा फीता काटकर मेले का शुभारम्भ किया गया। श्री सिंह ने अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि निजी क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। मेले को सम्बोधित करते हुए जिला समन्वयक उ.प्र. कौशल विकास मिशन/नोडल प्रधानाचार्या राजकीय आईटीआई स्मृति शर्मा एवं सहायक सेवायोजन अधिकारी द्वारा सेवायोजन पोर्टल पर स्किल वर्कर रजिस्ट्रेशन कराने की अपील करते हुए आईटीआई एवं कौशल प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों का आहवान किया कि ऐसे आयोजनों का भरपूर लाभ उठाएं। कार्यकम का संचालन अभय शर्मा द्वारा किया गया।