गार्ड-बाउंसरों ने युवक को पीटा

नोएडा। ग्रेटर नोएडा में गार्ड और बाउंसरों ने एक रेजिडेंट को बेरहमी से पीटा। उसके पेट और चेहरे ताबड़तोड़ वार किए। वह छोड़ने की मिन्नतें करता रहा, लेकिन एक नहीं सुनी। घटना रविवार रात आम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी की है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।दरअसल, रविवार रात गार्ड और बाउंसर एक डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट कर रहे थे। यह देखकर सोसायटी में ही रहने वाले अवनीश डिलीवरी बॉय को बचाने गए। 

उसने गार्ड और बाउंसरों को रोकने की कोशिश की। इसके बाद गार्ड और बाउंसर भड़क गए। उन्होंने अवनीश को घेर लिया और लात-घूसों से उसे पीटना शुरू कर दिया। 5-6 की संख्या में गार्ड और बाउंसरों अवनीश पर टूट पड़े। उसे बुरी तरह पीटा। इसमें अवनीश को गंभीर चोट आई है। घटना के बाद सोसाइटी के लोग जुट गए। काफी देर तक हंगामा हुआ। रविवार रात डिलीवरी बॉय किसी रेजिडेंट को डिलीवरी देने के लिए आया था। मगर गार्ड्स ने उसे गेट पर ही रोक दिया। 

इस दौरान डिलीवरी बॉय के साथ गार्ड्स ने बदतमीजी की। फिर 2-3 बाउंसर भी आ गए। इसके बाद सभी उसके साथ मारपीट करने लगे। उस समय रेजिडेंट अवनीश कुमार टहल रहे थे। अवनीश कुमार ने बताया, यह देखकर मैं मौके पर पहुंचे। मैंने गार्ड्स-बाउंसरों को रोका। उसने डिलीवरी बॉय को पीटने के कारण पूछा। इस पर गार्ड्स भड़क गए। इसके बाद उन्होंने मेरे साथ में मारपीट करनी शुरू कर दी। गार्ड्स और बाउंसरों ने मुझे बेहरमी से पीटा। मेरे चेहरे पर चोट आ गई है। 

घटना का किसी ने वीडियो बना लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि गार्ड और बाउंसर रजिडेंट को घेरकर पीट रहे हैं। कभी चेहरे तो पीठ-पेट पर थप्पड़-घूसे से मार रहे हैं। चेहरे पर चोट न आए। इसलिए रजिडेंट हाथ से अपना चेहरा छुपा रहा है। मगर आरोपी उसका हाथ खींच पर उसके चेहरे पर वार कर रहे हैं। रजिडेंट बार-बार आरोपियों से खुद को छोड़ने के लिए कह रहा है। मगर, आरोपियों ने उसकी कोई बात नहीं सुन रहे हैं। उसे बेहरमी से पीटते रहे। 

अवनीश कुमार ने बिसरख थाने में इसकी शिकायत की। उन्होंने कहा कि सोसाइटी के एओए की शह पर उनके साथ में यह मारपीट की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि अवैध मेंटेनेंस की वजह से डिलीवरी बॉय को रोका गया था। उसके बाद जब मैंने उसकी मदद करने की कोशिश की, तो मेरे साथ भी मारपीट की। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है।