सहारनपुर। एचआईवी संक्रमित मरीज़ो को विभिन्न सरकारी सामाजिक सुरक्षा योजनाओ का लाभ दिलवाने हेतू जिला चिकित्सालय प्रांगण मे एआरटी सेंटर द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ अपरजिलाधिकारी वित्त रजनीश मिश्र, प्रमुख अधीक्षक डॉ0 रामानंद, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।
जिसमे जिला विधिक सेवा विभाग से अजेश शर्मा एच0 आई0 वी0 एक्ट, जिला प्रोबेशन विभाग से रूपा हरित, बाल कल्याण समिति से अनिल कुमार,बैंक ऑफ़ बड़ौदा से शिवानी,जिला कारागार के चिकित्साधिकारी डॉ0 नासिर,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से स्वाति चौहान ने संबंधित विभागों से एच0 आई0 वी0 मरीज़ो को मिल सकने वाली योजनाओ के लाभ के बारे मे विस्तार से जानकारी दी अपरजिलाधिकारी वित्त रजनीश मिश्र, प्रमुख अधीक्षक डॉ0 रामानंद, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक, एस0 बी0 डी0 के अधीक्षक डॉ0 ए0 के0 चौधरी ,टीबी सेनेटोरियम अधीक्षक डॉ0 अखिल टंडन,एस0 बी0 डी0 प्रबंधक विक्रांत ने वहाँ मौजूद एच आई मरीज़ो को ध्यान से सभी योजनाओ को सुनने की अपील करते हुए बताया कि लगातार दो कैम्प दिवसो मे संभन्धित विभाग के प्रतिनिधि इस जागरूकता कैम्प मे बैठ कर ए0 आर0 टी0 सेंटर द्वारा बुलाये गये जिले के सभी मरीज़ो को सरकारी योजनाओ की जानकारी देंगे।
इस मौके पर अधिकारियो एवम संस्थाओ के सहयोग से एच आई वी संक्रमित मरीज़ो को कंबल एवम एच0 आई0 वी0 ग्रसित बच्चो को स्वेटर और पोषण किट वितरित की गयी। एड्स नियंत्रण कार्यक्रम मे सहयोग कर रहे वालंटियरो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ क्षय रोग लैब पर्यवेक्षक एम0 पी0 सिंह चावला ने किया।
इस मौके पर सहारनपुर ए0 आर0 टी0 सेंटर से दवा ले रही एक एच0 आई0 वी0 संक्रमित महिला ने इलाज के दौरान मिलने वाली सुविधाओं के बारे मे बताते हुए विभाग का आभार जताया इस मौके पर एड्स नियंत्रण कार्यक्रम मे सहयोग कर संस्थायो मे विहान की डिम्पल, सुभिक्षा से रजनी, आहना से गरिमा, टी आई जन चेतना से फोजिया ने भी भी बताया कि उनकी संस्थाये किस प्रकार एच0 आई0 वी0 पॉजिटिव मरीज़ो के घर जाकर उन्हें इलाज दिलवाने, सुविधाएं दिलवाने का कार्य करती हैँ एवम संभावित क्षेत्रो मे एड्स से बचाव की जानकारी देने का कार्य करती हैँ।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे डॉ0 ए0 के चौधरी,डॉ0 प्रांकुल सिंघल,डॉ0 अमित,विक्रांत,शिवकांत यादव, एम पी सिंह चावला,कामिनी, रोहिणी, संजीव, समशुल हक़, अनिल, ओमप्रकाश, संजय, दल सिंह,कुलदीप, रीता, दीपक, विशाल, इकरा, उमर, मोंटी, योगेंद्र, विनोद, संयोगिता, रजत,दिनेश, महजबी, इशरत,अशोक पँवार आदि का विशेष योगदान रहा।