सीएचसी प्रभारी सरसावा एवं नानौता के खिलाफ प्रधान संगठन ने किया प्रदर्शन

डीएम को सौंपा तीन सूत्रीय मांग पत्र

सहारनपुर। सीएचसी प्रभारी सरसावा एवं नानौता के खिलाफ आज सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने नई दृष्टि नवयुग  प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया के नेतृत्व में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को तीन सूत्रीय मांग पत्र जिला अधिकारी को सोपा। आज ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया के नेतृत्व में स्वास्थ्य अधिकारी हकीकत नगर के रामलीला मैदान पर एकत्रित हुए और वहां से नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे। 

जहां उन्होंने समस्याओं को लेकर नारेबाजी की प्रदर्शनकारियो का नेतृत्व करते हुए संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया ने कहा कि सीएचसी प्रभारी सरसावा के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी महिलाओं के साथ गाली गलौच से पेश आते है।, मान मर्यादा को ताक पर रखकर मानसिक उत्पीड़न करना एवं सीएचसी बीएएमए नानौता के द्वारा सीएचसी में ही नशा सेवन का प्रयोग करना । आशाओं व अन्य कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ दुव्यर्वहार करना, कई बार स्थानान्तरण होने के बावजूद भी 15-15 वर्षों से एक ही स्थान पर बने रहना आदि के निराकरण कराया जाये।

प्रदर्शनकारियों ने जिला अधिकारी को सौंप ज्ञापन में कहा कि सीएचसी प्रभारी सरसावा को निलंबित किया जाए डॉक्टर ननौता का दूरस्थ स्थानांतरण किया जाए क्योंकि इनका कई बार स्थानांतर हो चुका है लेकिन लंबे समय से वह यहां जमे हुए हैं उन्होंने कहा कि सीएससी प्रभारी सरसावा की अपनी दवाइयां फैक्ट्री है जो  सीएचओ पर दबाव बनाकर मरीजों को देने के लिए बाध्य करते हैं और उनकी बात ना मानने पर वह सभी का उत्पीड़न करते हैं उनके साथ है अभद्र व्यवहार   कर गाली गलौज तक करते हैं उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाये जिससे कि कर्मचारी को राहत मिल सके।

प कार्यों में जिला अध्यक्ष अमरकांत भारद्वाज कुलदीप सिंह रविकांत राहुल कुमार कामिनी सानिया दिव्या अनुपमा शिवम कुमार अनिल शर्मा अर्पित कुमार कविता अनुज अनुज सारिका नाम क्या है ललित अशोक आस्था रोहित कुमार सादिक सादिक कुमार शालू सुरभि सुरभि हिमांशी वंशिका राखी कोमल पूजा सैनी नेहा सैनी वंशिका वंशिका अश्विन रूबी चौहान अंजलि सनी रुचिका कल्याण विशाखा जयसवाल अंकित जायसवाल प्रीति रौनक रेणुका सोनम आरती प्रिया महावीर सिंह समेत भारी संख्या सीएचऔ मौजूद रहे।