सहारनपुर। थाना सदर बाजार पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर वाहन चोरों के कब्जे से चोरी की दो मोटर साइकिल बरामद की है। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सदर संतोष कुमार त्यागी ने बताया कि गत 21 दिसम्बर को अमन कुमार पुत्र राजकुमार निवासी शारदानगर द्वारा वाहन चोरी की लिखित तहरीर दी गयी।
जिसका संज्ञान लेकर मु.अ.स.530/3 दर्ज कर लिया गया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए आज मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान चोरी की गयी मोटर साइकिल सहित अभिषेक पुत्र अशोक कुमार निवासी हथियाथल थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार एवं देव कुमार पुत्र वेदप्रकाश निवासी शारदानगर थाना कुतुबशेर को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे से दो चोरी की मोटर साइकिलें भी बरामद कर ली गयी।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तांे ने बताया कि उक्त मोटर साइकिल इनके द्वारा पिछले माह शाम के समय जायका फास्ट फूड खलासी लाईन से चोरी की थी, तथा देव ने बताया कि यह मोटर साइकिल उसके ममेरे भाई अमन की है, जिसको बताये बिना मैने अपने उधार के पैसे चुकाने के लिए इसे अपने साथी अभिषेक के साथ चोरी किया था तथा छुपाकर रखा था हम दोनों एक व्यक्ति को यह मोटर साइकिल बेचने के लिए ओजपुरा की पुलिया पर जा रहे थे कि चैकिंग के दौरान पकड़े गये। पुलिस टीम में एसआई सदर बाजार श्वेता शर्मा, आरक्षी अनिल, रूचिन शामिल रहे।