बिलरियागंज/ आजमगढ़ । स्थानीय थाना बिलरियागंज के ग्राम हारीपुर पोस्ट विन्दवल थाना बिलरियागंज निवासी रीमा पत्नी सतीश चन्द्र ने एक रजिस्टर्ड डाक जिलाधिकारी जनपद आजमगढ़ के नाम से पत्रक भेजा जिसमें अवगत कराया है कि मेरे पति सतीश चन्द्र पुत्र राम नाथ मार्क लाईफ साइंसेस सिक्किम लिमिटेड कम्पनी में बतौर आपरेटर कार्यरत थे जिसमें 4 अक्टूबर दो हजार तेईस दिन बुधवार को रात्रि 2 बजे से 4 बजे सुबह के बीच दैविक आपदा भयंकर बाढ आ जाने की वजह से कम्पनी द्वारा दिए गए रुम जिसमें तीन व्यक्ति रहते थे रुम सहित बह गए एक व्यक्ति जीवित बचा तथा एक आदमी मृतक स्थित में जलपाईगुड़ी से बरामद किया गया जिसकी शिनाख्त हो गई लेकिन सतीश चन्द्र का कोई सुराग नहीं मिला परिवार वाले सुचना पर वहां गया तथा तलाश करवायें लेकिन पता नहीं चला और कम्पनी के मालिक द्वारा आश्वासन दिया गया आप लोग घर जाइए पता चलने पर सुचना दी जाएगी और नोकरी और धनराशि दी जाएगी लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं दिया गया है जिसमें जिलाधिकारी को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से खोज बीन कराये जाने की मांग किया है।
जिलाधिकारी को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से खोज बीन कराये जाने की मांग किया