बहराइच : जिले के झुकिया में स्थित एकलव्य महाविद्यालय में गुरुवार को प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण को सांसद के साथ नव मतदाताओं ने सुना। सांसद ने युवाओं को संबोधित किया। भारतीय जनता युवा मोर्चा मणडल जरवल के तत्वावधान में महाविद्यालय झुकिया जरवलरोड में नमो नवमतदाता कार्यक्रम आयोजित हुआ। विधानसभा कैसरगंज के तहत महाविद्यालय में नमो नवमतदाता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं क्षेत्रीय सांसद बृजभूषण शरण सिंह के साथ क्षेत्र के सैकड़ों युवा एवं छात्र छात्रानवमतदाताओं के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का लाइव प्रसारण देखा। इसके बाद उपस्थित लोगों को सांसद ने संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि मोदी की अगुवाई में देश आगे बढ़ रहा है। सांसद ने कहा कि भाजपा गरीबों की सबसे बड़ी हितैशी है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रण विजय सिंह, जिला प्रतिनिधि ओमप्रकाश अवस्थी, जिला मंत्री संजय राव, डॉ. अरविंद सिंह, डॉ. अवधेश कुमार शर्मा, अल्ताफ हुसैन एडवोकेट, जिला मंत्री युवा मोर्चा सौरभ कसौंधन, ब्लाक प्रमुख जरवल विपेन्द्र प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार गुप्ता, राहुल गोस्वामी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सौरभ सरीन पाण्डेय, प्रभात सिंह, संजीव सिंह विष्णू सिंह, एकलव्य महाविद्यालय प्रशासकअखण्ड प्रताप सिंह,मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा और प्रदीप जायसवाल समेत पार्टी पदाधिकारी, ग्राम प्रधान, पंचायत प्रतिनिधि भारी संख्या में उपस्थित रहे।