सहारनपुर। केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए हिट एंड रन कानून के विरोध में बस और ट्रक चालकों की यूनियनों ने जमकर प्रदर्शन कर किया। सहारनपुर मे आज भी जिला सहारनपुर ड्राईवर कन्ड्रैक्टर यूनियन सहारनपुर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता ने अपनी केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए हिट एंड रन कानून के विरोध में जमकर प्रदर्शन एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा।
ज्ञापन मे बताया गया कि भारत सरकार द्वारा एक कानून पास किया गया है जिसमे ड्राईवर द्वारा एक्सीडेट करने पर 10 साल की सजा का व जुर्माने का प्राविधान किया गया है। महोदय कोई भी ड्राईवर जानबूझकर एक्सीडेट नही करता है अचानक हादसा हो जाता है।
जो कानून लागू किया गया है उससे ड्राईवरो मे भारी रोष है। और यह कानून लागू होने से सभी बस ड्राईवरो गाडी चलाने से डरेगे हम सभी चाहते है। जिला सहारनपुर ड्राईवर कन्ड्रैक्टर यूनियन सहारनपुर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता ने मांग करी की यह कानून वापिस लिया जाये या इसमे सशोधन किया जाये।
ज्ञापन देने वालो मे जिला सहारनपुर ड्राईवर कन्ड्रैक्टर यूनियन सहारनपुर के अध्यक्ष सैय्यद मुकर्रम हुसैन, आबिद प्रधान, अनिल महेशवरी, यासिर हुसैन, मुदस्सिर हुसैन, रामपाल सैनी, नासिर जमाल, चै राजेंद्र, मसरूर खान,राशिद प्रधान, नौशाद खान, बबलू पीरजादा, नौशाद पीरजादा, मोनू , अकलिम शेख, अफजल, धीर सिहं, वसील,आजम कुरैशी, शोबी, युसुफ, निर्मल, बिलाल शेख,फारूक,बाबर, तालिब शेख, फरहान, अथर सिंह, शाजेब हुसैन, अनीस मिर्ज़ा, मुकेश, सुभाश कुमार, बबली पंडित, मनोज कुमार, परवेश कुमार आदि मौजूद रहें।