नये संकल्पों का चलो आगाज करें

नये संकल्पों का चलो आगाज करें

नये वर्ष में यह अच्छी शुरआत करें।

बीते वर्षों मे क्या,खोया क्या पाया?

जरा इसकी हम चलो दृष्टिपात करें।


अपनी कमजोरियाँ चलो हम टटोलें

सर्वश्रेष्ठ करने का जरूर प्रयास करें

कहाँ  हमने अपना ये अवसर खोया

कैसे कब हम चुके? यह तलाश करें।


दूसरों की  कमियां, खामियाँ न छांटे

पहले अपनी बुराई का आभास करें

दोषारोपण करने  से पहले यह सोंचे

हम कितने सही हैं यह अहसास करें।


नये ख्वाब नये सपनो का लक्ष्य रखें

मंजिल हमें मिलेगी  यह विश्वास करें

दृढ-लगन,अटल-निष्ठा यह अचल हो

मन में यह अटूट हरदम ये आस करें।


नया-युग है और, दौर नया जमाना है

चुनौतियां  हँसकर  यह, स्वीकार करें

सोंच को  हरदम अपना ऊँचा रखकर

अपने संकल्प-सपनों को साकार करें।


अशोक पटेल "आशु"

तुस्मा,शिवरीनारायन छ्ग

९८२७८७४५७८