कर्नलगंज,(गोण्डा)। कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव में घरेलू विवाद को लेकर एक पति ने शनिवार को दांत से अपनी पत्नी की नाक काट ली और उसे लहूलुहान कर दिया। पीड़ित पत्नी की तरफ से पति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामले मे पीड़ित महिला ने कर्नलगंज पुलिस पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पति के खिलाफ कार्रवाई ना करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर और क्षेत्राधिकारी से मिलकर आप बीती सुनाई है|घटना कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत अतरसुईया गांव से जुड़ी है।
मिली जानकारी के मुताबिक यहां की रहने वाली गायत्री देवी का अपने पति संजय से घरेलू विवाद चल रहा है। बीते 4 जनवरी को गायत्री अपने बच्चों को लेने ससुराल गई थी। पत्नी को घर आया देखकर पति का गुस्सा भड़क उठा और उसने दांत से अपनी पत्नी गायत्री की नाक काट कर उसे घायल कर दिया। आरोप है कि पति संजय ने उसकी जमकर पिटाई भी की। पीड़ित महिला गायत्री घायल अवस्थामें अस्पताल गई और अपना इलाज कराया। मामले में पत्नी गायत्री ने पति संजय के खिलाफ कर्नलगंज कोतवाली में मारपीट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पति की करतूत और पुलिस की लापरवाही से त्रस्त पीड़िता गायत्री ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर क्षेत्राधिकारी से मिलकर आपबीती बताई। पीड़िता गायत्री का आरोप है कि कर्नलगंज पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन पति के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। जिससे परेशान होकर वह अपनी मां के साथ पुलिस विभाग के चक्कर लगाने पर मजबूर है।