इंदौर, मदन वर्मा । म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कर्मचारी जनता यूनियन द्वारा वर्ष 2024 का वार्षिक कैलेण्डर जारी किया गया। जिसका अनावरण म.प्र.पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर द्वारा 26 जनवरी को किया गया। इस मौके पर यूनियन के महासचिव शिवबहादुर सिंह, संजय विधानी, अशोक यादव, किरण खरे सहित अन्य उपस्थित थे।
प्रबंध निदेशक ने यूनियन द्वारा जारी किये गये कैलेण्डर की प्रशंसा की व कहा यूनियन द्वारा की गयी एक अच्छी पहल है। अध्यक्ष विधानी ने कहा कि इस वर्ष विद्युत कंपनी ने अपना वार्षिक कैलेण्डर जारी नहीं किया, इसलिए जनता यूनियन ने यह कैलेंडर निकाला है इससे कंपनी के कर्मचारियों को सुविधा होगी। कवि एवं लेखक मदन वर्मा " माणिक " ने इस कार्य की सराहना करते हुए कैलेंडर अनावरण पर बधाई व शुभकामनाएं दी।