आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी AI के जितने फायदे हैं, नुकसान भी हैं। एआई के चलन के बाद डीपफेक के केसेस आए दिन तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसका शिकार बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड एक्ट्रेसेस हो रही हैं। यूं तो सालों से अभिनेत्रियां डीपफेक तस्वीरों और वीडियोज का शिकार हो रही हैं, लेकिन रश्मिका मंदाना के बाद इस मुद्दे को उजागर किया गया है। रश्मिका ने अपने लिए स्टैंड लिया और आरोपी के खिलाफ पुलिस केस भी किया। अब हॉलीवुड सिंगर टेलर स्विफ्ट भी इसका शिकार हो गई हैं।
'लवर' सिंगर टेलर स्विफ्ट डीपफेक का शिकार हुईं। हाल ही में, टेलर की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट की गई थीं, जो धड़ल्ले से वायरल हुईं। टेलर के सपोर्ट में फैंस ने आवाज उठाई और उनकी आपत्तिजनक तस्वीरों को हटाने की मांग की। इसके बाद एक्स की टीम ने एक्शन लिया और टेलर की सारी अश्लील तस्वीरों को हटवाया गया है।
भले ही सोशल मीडिया से टेलर स्विफ्ट की अश्लील तस्वीरों को हटा दिया गया है, लेकिन यह विवाद अभी थमा नहीं है। सिर्फ इंटरनेट नहीं बल्कि अमेरिकी संसद कांग्रेस में भी टेलर की डीपफेक तस्वीरों पर चर्चा शुरू हो गई है। अमेरिकी नेता टेलर का सपोर्ट कर इस तकनीक के खिलाफ कानून बनाने की मांग कर रहे हैं।
व्हाइट हाउस की स्पोकपर्सन कैरिन जीन-पियरे ने डीपफेक तकनीक के खिलाफ कानून पारित करने की मांग की है। कैरिन ने कहा, "हम उन तस्वीरों के प्रसार की रिपोर्टों से परेशान हैं। यह चिंताजनक है।" स्पोकपर्सन ने आगे कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को आपत्तिजनक तस्वीरों और गलत सूचना से बचने के लिए कड़े नियम लागू करने चाहिए। अमेरिकी प्रतिनिधि जो मोरेल ने टेलर स्विफ्ट की अश्लील तस्वीरें वायरल होने को भयानक बताया है।