उन्नाव। बैराज मार्ग स्थित सरैयां रेलवे क्रासिंग पर आरओबी का निर्माण चल रहा है। पुरानी क्रॉसिंग से आरओबी होकर निकलेगा। जिससे दूसरे क्रासिंग बनाई गई है। कई महीने से अधूरी होने के कारण फैजाबाद से कार्यदायी संस्था ने एसएनटी से स्पेशलिस्ट बुलाये। अंतिम रूप दिया गया। एक दो दिन में क्रासिंग चालू कर दी जायेगी। जिसके बाद जाम से निजात मिल सकेगी। सरैयां रेलवे क्रासिंग पर पुरानी रेलवे क्रासिंग जल्द ही बंद कर दी जायेगी। ठीक बगल में बनाई गई नई क्रासिंग चालू करने के लिये कार्यदायी संस्था ने क्रासिंग को अंतिम रूप देने के लिये मरम्मत कार्य कराया।
संस्था के एसएनटी विभाग के विजय शर्मा ने बताया कि एसएनटी विभाग के स्पेशलिस्ट फैजाबाद से बुलाये गये हैं। इसे पूरी तरह से सही कर लिया जायेगा। एक दो दिन में क्रासिंग चालू करने के निर्देश दिये गये हैं। मालूम हो कि नई क्रासिंग का दायरा पुरानी क्रासिंग की अपेक्षा चौड़ा है। जिससे जाम लगने जैसी कोई समस्या नहीं आयेगी। राहगीरों का सफर आसान होगा। सरैया रेलवे क्रॉसिंग से होकर कानपुर को जाने वाले वाहन समारोह को कुछ दिनों बाद जाम से पूरी तरह छुटकारा मिल जाएगा।
क्रॉसिंग के ऊपर बना रहे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य 50 प्रतिशत से अधिक पूरा कर लिया गया है। जो विशेष काम बचा है उसे कार्यदायी संस्था तेजी से कर रही हैं। ओवर ब्रिज चालू होने के बाद यहां से गुजरने वाले राहगीर कानपुर कम समय में पहुंचेंगे। उधर बताया जा रहा है। बैराज मार्ग को भी और चौड़ा किया जाएगा जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो।