सर, प्लीज पापा के दोषियों को गिरफ्तार करो,फरियाद लेकर पहुंचे युवक ने अधिकारियों से लगाई गुहार

बस्ती। जनपद के बहु चर्चित अकरम प्रधान सुसाइड केस में पुलिस भले ही एक आरोप को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन अभी भी इस केस में मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। विभागीय सूत्रों के अनुसार केंद्रीय सचिवालय में अच्छी पकड़ रखने के चलते पुलिस के हाथ बंधे हुए हैं। इधर मृतक का बेटा असरफ पुलिस विभाग के आला अधिकारियों का चक्कर लगाकर न्याय की गुहार लगा रहा है। उसका कहना है कि मेरे पापा की मौत में दोषी जोसुआ जेना को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर मुझे न्याय दो।

कोतवाली थाना क्षेत्र के बल्ली पट्टी निवासी मोहम्मद अशरफ ने 10 अक्टूबर 2023 में पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था दिल्ली का रहने वाला जोसुआ जेना उनके पिता से खुद को केंद्रीय सचिवालय में सचिव बताया था। इस्पात मंत्रालय में पद दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए ठग लिए थे। 

इसमें बस्ती जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के महसों का रहने वाला अब्दुल्ला भी शामिल था, जो कि दिल्ली में रहकर नाई का काम करता था। उसी ने ही उनके पिता को जोसुआ जेना से मिलवाया था। दोनों ने मिलकर उनके पिता से करोड़ों की ठगी की है। इस मामले में पुलिस कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अब्दुल्ला को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अभी भी जोसुआ जेना पुलिस की पकड़क से बाहर है।

अकरम के बेटे ने फिर लगाई एसपी से गुहार बुधवार को मृतक अकरम प्रधान के बेटे मोहम्मद अशरफ ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि साहब मेरे साथ न्याय करो और अभियुक्त जोसुआ जेना को गिरफ्तार करें। 

अशरफ ने कहा कि उनके पिता मोहम्मद अकरम 19 सितंबर 2023 को सुसाइड कर लिया था। उसने कहा कि जो मुख्य अभियुक्त है जोसुआ जेना उसकी गिरफ्तारी के लिए दौड़ रहा हूं। थानों के चक्कर लगा चुका हूं, इसके बावजूद किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। मामले को लेकर सीओ सदर विनय चौहान ने बताय कि जोसुआ जेना जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा, बताते हैं कि एक अभियुक्त को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। कहते हैं कि कार्रवाई चल रही है।