. हमीरपुर से वृंदावन तक देना होगा 778 रुपये किराया
. हमीरपुर से वृंदावन के लिए शुरू होगी बस सेवा
हमीरपुर। परिवहन मंत्री एवं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री शुक्रवार को हमीरपुर से वृंदावन के लिए नई बस सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। बस कक्कड़ से शाम 5:00 बजे चलेगी, जो हमीरपुर पहुंचेगी और इसके बाद 7.40 बजे हमीरपुर से वृंदावन के लिए रवाना होगी।
इसके बाद यह बस वाया भोटा, घुमारवीं, भगेड़, ऋषिकेश, किरतपुर, रोपड़, चंडीगढ़, अंबाला, दिल्ली, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ से होते हुए वृंदावन शाम 8.20 बजे पहुंचेगी। हमीरपुर से वृंदावन तक 853 किलोमीटर सफर का 778 रुपये किराया देना होगा।
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) हमीरपुर के डीडीएम राजकुमार पाठक ने बताया सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं रूट को फाइनल अप्रूवल मिल गई है। इस बस को शुक्रवार को वृंदावन के लिए पहली बार रवाना किया जाएगा।
75वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर हमीरपुर बाल स्कूल के मैदान में शुक्रवार को जिलास्तरीय समारोह में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बतौर मुख्य अतिथि पहुंचेंगे। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया सुबह 11 बजे उपमुख्यमंत्री तिरंगा फहराएंगे। भव्य परेड की सलामी भी लेंगे। इसके बाद शाम को उपमुख्यमंत्री वृंदावन के लिए बस को रवाना करेंगे।