पाकिस्तान चुनाव पर अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षक रखेंगे पैनी नजर, विदेशी पत्रकार करेंगे कवरेज

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के कार्यवाहक सूचना मंत्री मुर्तजा सोलंगी ने मंगलवार को कहा कि देश में आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव पर अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षक और पत्रकार निगरानी रखेंगे और इन्हें कवर करेंगे, वहीं सरकार 170 से अधिक अनुरोधों पर विचार कर रही है जिनमें 24 अनुरोध भारत से हैं। सोलंगी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अभी तक विदेशी पत्रकारों को 49 वीजा जारी किए जा चुके हैं, और 32 वीजा इस समय प्रक्रियाधीन हैं। नयी दिल्ली में हमारे उच्चायोग को 24 अनुरोध प्राप्त हुए हैं जिनके संबंध में प्रक्रिया चल रही है। 

इस समय प्राप्त कुल अनुरोधों की संख्या 174 है। ‘डॉन डॉट कॉम की खबर के अनुसार सूचना मंत्री ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों के मामले में 25 आवेदन ब्रिटेन से, आठ रूस से, 13 जापान से, पांच कनाडाई सांसदों से, दो दक्षिण अफ्रीका से और पांच अनुरोध राष्ट्रमंडल के सदस्य राष्ट्रों से प्राप्त हुए हैं। अखबार ने सोलंगी के हवाले से लिखा कि कुछ लोग यह अफवाह फैला रहे हैं कि कोई अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक या पत्रकार चुनाव कवर करने पाकिस्तान नहीं आ रहा। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाले सोचते हैं कि ‘‘हम बुर्के में चुनाव कराएंगे लेकिन इसमें कोई सचाई नहीं है। विदेशी पत्रकारों और अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों को जारी मान्यता पत्र केवल कराची, लाहौर और इस्लामाबाद तक के लिए सीमित हैं।