आजमगढ़ : पुरानी पेंशन के लिए निरंतर संघर्षरत संगठन अटेवा के जिला ब्लॉक एवं न्याय पंचायत पदाधिकारी की मासिक समीक्षा बैठक जनपद मुख्यालय के आर एस मैरिज हॉल परानापुर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुभाष चन्द यादव तथा संचालन घनश्याम जी ने किया। बैठक में पेंशन शहीद स्वर्गीय रामाशीष सिंह जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
बैठक में प्रत्येक ब्लॉक के संयोजक,प्रतिनिधियों ने अपने ब्लॉक की कार्य योजना और आगामी गतिविधियों को बताया।जिला संयोजक सुभाष चन्द यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व मे अटेवा के आगामी कार्य योजना को प्रस्तुत करते हुए जिला इकाई एवं ब्लॉक इकाई के तैयारियों की समीक्षा की। प्रदेशीय मंत्री विजय प्रताप यादव बुढ़नपुरी ने 12 जनवरी से 25 जनवरी 2024 तक अटेवा पुरानी पेंशन जन संवाद कार्यक्रम के विषय मे बताते हुए कहा कि पेंशन की लड़ाई मे प्रत्येक युवा, बेरोजगार,किसान,मजदूर,व्यापारी सबको जोड़कर उसके महत्व को बताना है।
मंडल संगठन मंत्री रामरतन यादव ने 28 जनवरी को 'रन फॉर ओपीएस 'ट्विटर अभियान के विषय में तकनीकी जानकारी दी। जिला संगठन मंत्री ओंकार सिंह ने प्रदेश नेतृत्व के 4 फरवरी 2024 के रन फॉर ओपीएस कार्यक्रम मे लखनऊ मे अधिक से अधिक शिक्षकों और कर्मचारियों को शामिल होने की अपील की।
जिला महामंत्री डा० रामजी वर्मा ने पुरानी पेंशन एवं मतदाता जागरूकता मार्च 25 जनवरी 2024 के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि पेंशन की लड़ाई आजादी की लड़ाई के बाद सबसे बड़ी लड़ाई है।
जिला मीडिया प्रभारी गुलाब चौरसिया ने अटेवा/एन एम ओ पी एस,राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु, सुभाष चन्द यादव के यूट्यूब,ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज पर सभी अटेवियंस को सक्रिय रहने की अपील करते हुए 'उंगलियों की दिखाएंगे दम, पुरानी पेंशन लेकर रहेंगे हम "का नारा दिया।नाहिदा अंसारी ने मातृशक्तियों को पेंशन की लड़ाई मे सक्रिय होने को कहा। ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सीपी यादव ने कहा कि सफाई कर्मचारी हर स्तर से अटेवा के जनसंवाद कार्यक्रम को सफल बनाएंगे ।
जिला संगठन का विस्तार करते हुए मनोज कुमार मौर्य सदस्य जिला कार्यकारिणी -पर्यवेक्षक नगर क्षेत्र, प्रेमचंद यादव सदस्य जिला कार्यकारिणी -पर्यवेक्षक जहानागंज, राघवेंद्र चौहान ब्लॉक संयोजक जहानागंज, राजेश कुमार संगठन मंत्री ठेकमा, इन्द्रेश कुमार सोशल मिडिया प्रभारी ठेकमा, विद्यासागर संरक्षक रानी की सराय, अनिरुद्ध यादव संयुक्त मंत्री रानी की सराय को मनोनयन पत्र दिया गया।
बैठक मे धर्मेंद्र यादव,सूर्यभान चौहान,देवेश यादव,कुसुम यादव,नन्दलाल मौर्य,बृजेन्द्र शर्मा,अशोक यादव,सतीश चन्द्र पटेल,राम प्रताप,गीता यादव,बिंदु जी,अंशू राय,दुर्गा मिश्र,पी एन श्रीवास्तव अकेला,विनोद यादव,सुनील,आलोक,राकेश दीनदयाल,उदय भान यादव,बैजनाथ कन्नौजिया,बांकेलाल प्रजापति, दिलीप यादव,अनिल आदि ने अजय प्रजापति,अरुण चौहान, कमलेश पाण्डेय,दिनेश मौर्य, निरंजन प्रजापति, जीतेन्द्र चौहान, सत्य प्रकाश सिंह, राघवेंद्र पाण्डेय,श्री राम सिंह, धीरेन्द्र यादव, आलोक रंजन, सतंजय यादव सहित सैकड़ों पदाधिकारी शामिल हुए।