• मंदिर से जुड़ी मान्यता है कि यहां सच्चे मन से दर्शन व पूजन करने वाले भक्त कभी भी असमय काल के गाल में नहीं जाते
ब्यूरो , बेरुआरबारी (बलिया) : सूर्यपुरा के बुढ़िया माई मंदिर के प्रांगण में मंगलवार से विद्वान पंडितो के मन्त्रोंचारण के बीच बिधि पुर्वक पूजा पाठ कराने के साथ ही अखंड रामायण पाठ का शुभारम्भ किया गया जो बुधवार को समापन के साथ ही साय भव्य भंडारे का आयोजन होगा।
बुढ़िया माता की महिमा ऐसी है कि गाँव ही नहीं जनपद के कोने कोने से भी श्रद्धालु खिंचे चले आते हैं। इस मंदिर से जुड़ी मान्यता है कि यहां सच्चे मन से दर्शन व पूजन करने वाले भक्त कभी भी असमय काल के गाल में नहीं जाते हैं। बुढ़िया माई अपने भक्तों की हमेशा रक्षा करती हैं। जिससे इस समय पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है।