इंदौर। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की सेवा से दिसंबर माह में सेवानिवृत्त हुए विद्युतकर्मी राजू काले, चंपालाल काका, अशोक देवकर, शैलेन्द्र जोशी का म.प्र. विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन (इंटक) इंदौर के झोनल सेक्रेट्री एनके यादव सहित साथियों द्वारा पुष्पमालाऐं पहनाकर सम्मान किया गया व शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मदन वर्मा, जेएल जोशी, सतीश शांडिल्य, वीरेन्द्र मिश्रा, उम्मेदसिंह राजपूत, प्रेमचंद गुप्ता, एनके जैन, भूषण अत्रे, मदनलाल बौरासी, शंकर यादव, प्रदीप द्विवेदी सहित कई पदाधिकारी सदस्य उपस्थित हुए।
सेवानिवृत्त विद्युत कर्मियों राजू काले सहित अन्य का फेडरेशन द्वारा सम्मान