नीति निर्धारण समिति की बैठक सम्पन्न

सहारनपुर। 20 जनवरी को रविदास विद्वत सभा सहारनपुर की नीति निर्धारण समिति की बैठक शास्त्री नगर सहारनपुर में सम्पन्न हुई अध्यक्षता संत जगराम जी ने की व संचालन महामंत्री संत सुंदर दास ने किया इस अवसर पर संत जगराम जी ने गुरु रविदास जी की वाणी को उद्धृत करते हुए कहा रैदास हमारो साईयां राघव राम रहीम, सब ही राम को रूप है केशों कृष्ण क्रीम। राम जन होऊ न भगत कहाऊ, चरन पखालू न देवा जोई जोई करो उलटि मोही, ताथै निकटि न भेवा ।

रैदास कहे जाके हृदय  रहे रैन दिन राम, सो भगतां भगवंत राम  क्रोध न व्यापे काम । बामन खत्री बैस सूद से दोस्ती  हिन्दूअन से कर प्रीत रैदास जोती सब राम की सब है अपने मीत। जैसा कि विदित ही है कि २२ जनवरी २०२४ को राम मंदिर अयोध्या में प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही हैं। राम भक्तो  के 500 वर्षाे के संघर्षों के उपरांत भारत भूमि की जन जन के इष्ट देव प्रभु श्रीराम जी  बाल स्वरूप में दिव्य भव्य मंदिर में स्थापित हो रहे हैं। 

अतः 22 जनवरी के इस ऐतिहासिक दिन को रविदास विद्वत सभा विशेष उल्लास व सम्मान का पर्व मानते हुए समस्त रविदास पंथियों व साध संगत से आग्रह करती है कि 22 जनवरी के इस शुभ अवसर पर सभी रविदास मंदिरो में निम्नलिखित कार्य अवश्य ही करें,रू- मंदिर की सफाई व लाईटिंग आदि के माध्यम से सजावट कराकर मंदिर के द्वार को सजाएं, रंगोली बनाएं, दीपोत्सव मनाए। इस अवसर पर महंत मदन दास ,महंत जगराम दास, महंत सुन्दरदास मांगे दास जी उपस्थित रहे। समवैचारिक संगठन हिन्दू जागरण मंच के प्रांत सह-संयोजक ठाकुर सूर्यकांत सिंह व महानगर पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।