जिला व्यापार मण्डल द्वारा गणतंत्र दिवस, राष्ट्रगान दिवस व उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की बधाई दी गयी
सहारनपुर। गणतंत्र दिवस 2024 के कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की जिला इकाई द्वारा स्थानीय रेलवे रोड पर जिला मुख्यालय कार्यालय पर व्यापारी प्रतिनिधियों द्वारा एकता और सदभावना की शपथ ली गयी। जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन द्वारा गणतंत्र दिवस के साथ-साथ आज राष्ट्रगान दिवस व 24 जनवरी 1950 को स्थापित उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस की
बधाई व शुभकामनाएं भी दी गयी। श्री टण्डन ने कहा कि 26 जनवरी हमारे राष्ट्र का पुनीत पर्व है। कितने वीर भारतीयों ने देश के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की बलि चढ़ा दी। आज के दिन हम अमर शहीदों को याद करते हैं ओर देश की सुख-समृद्धि एकता और सदभावना व शांति के लिए प्रयत्नशील होने की प्रतीज्ञा करते हैं। हमें अपने महान देश की गौरवशाली परम्पराओं, आदर्शों और आजादी को हर हाल में बरकरार रखना है।
उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे लोकतंत्र का नागरिक होना हम सबके लिए गर्व की बात है। जहां हम एक ओर समय-समय पर अपने अधिकारों की बात करते हैं, वही देश समाज व संगठन के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक रहना होगा। उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में व्यापार मण्डल की विभिन्न इकाईयों व एसोसिएशनों द्वारा उल्लासपूर्वक ध्वजारोहण के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। साथ ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रभातफेरी से लेकर देर सांय तक आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में व्यापार मण्डल की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री रमेश अरोडा जिला कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, मुख्य संरक्षक मेजर एस.के.सूरी, जिला संयोजक कर्नल संजय मिडढा, पवन गोयल, बलदेव राज खुंगर,पवन गोयल, रमेश डावर, संदीप सिंघल, मुरली खन्ना, अशोक मलिक, अनिल गर्ग, अभिषेक भाटिया, संदीप भाटिया आदि व्यापारी प्रतिनिधि शामिल रहे।