22 को सुंदर काण्ड के साथ ग्रामीण करेंगे राम राम का संकीर्तन, शाम को होगा दीपोत्सव
जहानागंज आजमगढ़। 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादावादी पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के उद्घाटन अवसर पर बरह तिर जगदीशपुर गांव के पोखर पर स्थित श्री राम जानकी जी के प्राचीनतम मंदिर के अगल-बगल एवं परिसर की सफाई के लिए गांव के युवाओं ने गुरुवार को सुबह जमकर श्रमदान किया ।इस का नेतृत्व कर रहे युवा नेता संजय राय ने कहा कि यह सफाई कार्यक्रम 20 तारीख तक चलेगा और राम जानकी मंदिर के साथ-साथ शिव मंदिर एवं बल्ली ब्रह्म बाबा के स्थान पर भी विधिवत सफाई की जाएगी।
22 जनवरी को जब अयोध्या में प्रभु श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी उसके पूर्व से ही यहां के श्री राम जानकी मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा और उसके बाद समस्त ग्रामीणों की उपस्थिति में देर शाम तक भजन कीर्तन कार्यक्रम चलेगा और शाम होते ही राम ज्योति दीपक के साथ संपूर्ण मंदिर को जगमगाते दीपों सजाया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों मै भारी उत्साह है ।हरेंद्र गिरी, दीपक राय ,शुभम गिरी,आनंद राय,मनोज गिरी, सत्यम राय, रामजियावन राय ,गुल्लू राय ,बेचन पांडेय ने सफाई के लिए श्रमदान किया।