सिकंदरपुर बस स्टेशन स्थित मूर्तिस्थल पर आयोजित सभा में किसानों गरीबों के मसीहा पूर्व मंत्री जगन्नाथ चौधरी को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

ब्यूरो / सिकन्दरपुर (बलिया) : विकास पुरुष, गरीबों व किसानों के मसीहा पूर्व सांसद एवं मंत्री जगन्नाथ चौधरी की 24वी पुण्यतिथि पर स्थानीय बस स्टेशन चौराहा स्थित उनके मूर्ति स्थल पर रविवार को आयोजित सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्रीय लोगों सहित जनपद के कोने कोने से आये उनके समर्थकों की काफी भीड़ रही। सभा में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गईं। 

जगन्नाथ चौधरी स्मारक समिति कठौड़ा के तत्वाधान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा का शुभारंभ मौजूद लोगों द्वारा उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ हुआ।ततपश्चात वक्ताओं ने उन्हें किसानों,ग़रीबों व दबे कुचले लोगों का मसीहा बताया तथा उनके आदर्शों को अपनाने पर बल दिया। मुख्य अतिथि सांसद सलेमपुर रविन्द्र कुशवाहा ने स्व.चौधरी का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें उच्च विचारों का पोषक एवं निर्भीकता व सादगी का प्रतीक बताया।

कहा कि वह सादा जीवन उच्च विचार के हामी थे तथा अपनी समस्या को ले कर जाने वाले को कभी निराश नहीं करते थे।समस्या के समाधान तक वह चुप नहीं बैठते थे।उनके आदर्शों को अपनाने पर बल दिया। विधायक ज़ियाउद्दीन रिजवी,पूर्व मंत्री राजधारी,सुभाष चौधरी,रामप्रीत यादव,जयराम पाण्डेय,अरविन्द कुमार राय,अभिषेक पाठक,विजयशंकर तिवारी,विनोद तिवारी,अशोक राय,भोला सिंह,छोटक चौधरी,सुरेन्द्र चौधरी,नवनीत चौधरी,उमेश राय,देवेन्द्र पाण्डेय,ब्लाकप्रमुख नवानगर केशव चौधरी,ओमप्रकाश यादव,सुमन्त मिश्र,आनन्द मिश्र,ओमप्रकाश यादव आदि मौजूद रहे। 

अन्त में चौधरी साहब के पुत्र दीनानाथ चौधरी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उनकी स्मृति में ठण्ड से बचाव हेतु दर्जनों जरूरतमंदों में कम्बल वितरित किया गया।अध्यक्षता विजयशंकर राय एवं संचालन डॉ0 मोहनकान्त राय ने किया।